





केशकाल।विकासखंड केशकाल अंतर्गत कुएमारी विकासखंड स्तरीय शारीरिक बौद्धिक प्रतियोगिता शुरू हो गई है।जिसमे सामूहिक खेल खो खो,कबड्डी,व्हालीबॉल आदि खेल कराए जा रहे है।
प्रथम बार यहां हो रहे खेल में गांव वाले खुश नजर आ रहे है और इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।दूरस्थ इलाके में हो रहे खेल में आसपास के ग्रामीण भी सम्मिलित हो रहे है।
10जनवरी को इस प्रतियोगिता का समापन होगा।
