केशकाल पीडब्लूडी एसडीओ राजेंद्र राठौड़ हुए रिटायर|एसडीएम सहित नगर वासियों ने पंचवटी में कार्यक्रम रख, आत्मीय विदाई दी|

*केश काल/महफूज़ अली– शासकीय सेवा से निवृत्त होने के उपरांत यदि नगर के सभी लोग आपके बिदाई समारोह मे शामिल हो कर अपनी शुभकामनाये दे . तब बहुत भाग्य की बात होती है. .लोक निर्माण विभाग केशकाल उपसंभाग के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र प्रसाद राठौर को नगर मे 16 वर्षों की शानदार सेवा के बाद…30 अप्रेल को सेवानिवृत्त होने पर केशकाल पंचवटी में भव्य बिदाई समारोह का आयोजन कर आत्मिय बिदाई दिया गया।.. केशकाल के इतिहास में पहली बार किसी शासकीय कर्मचारी अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर उनके चहेतों द्वारा भव्य बिदाई समारोह का आयोजन किया गया.. जिसमें सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी से लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता पत्रकार पंच सरपंच जनपद सदस्य ठेकेदार दुकानदार तथा समाज के सभी वर्ग सभी समुदाय के लोग शामिल हुए ..
*स्वागत के बाद बिदाई भेट उपरांत सबसे पहले–
केशकाल के एस डी एम अंकित चौहान ने बिदाई समारोह में अपना उद् गार व्यक्त करते कहा कि श्री राठौर बहुत ही अनुभवी और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होने के सांथ सभी के सांथ मधुर संबध रखते थे.. तथा हर के समस्या निदान एवं सुख दुख में सहभागी बनते थे जिसके चलते वो सभी के हृदय में आदर और अपनापन स्थापित कर चुके थे।.. नगरपंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष रोशन जमीर ने राठौर के कार्य एवं व्यवहार के साथ ब्यक्तिगत संबध को निभाने की कला में माहिर है जिसके चलते केशकाल के सभी लोगों के प्रिय हैं..कर्मचारियों के जिला सह संयोजक- लोकेश गायकवाड़ ने कहा –कि सभी राजनीतिक. समाजिक व शासकीय कार्य क्रम मे पूरी कमान राठौर सर के हाथों मे रहता था. कभी उन्होंने किसी भी कार्य के लिए नही कहा…..उनका सभी से भाई चारे का संबध रहा!! पार्षद भूपेश चंद्राकर –अपने पार्षद जीवन के पथ प्रदर्शक कहा.. समाज सेवी कृष्ण दत उपाध्याय ने राठौर जी को मिलनसार . अनु भवी अधिकारी कहा.. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश साहू ने किया.इस अवसर पर सभी अतिथीयो को भोजन साथ मे किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]