




केशकाल/महफूज अली– कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत 4 दिनों में दूसरी बार केशकाल घाट में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। केशकाल घाट में निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर कलेक्टर ने नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई एवं कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने घाटी के मोड पर खड़ी पानी टैंकर वाली ट्रक को भी किनारे करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर कोंडागांव से जब हमारे संवाददाता ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केशकाल घाट निर्माण कार्य के गुणवत्ता की प्रतिदिन जांच की जा रही है, जो कंक्रीट एवं बेस किया जा रहा है, प्रतिदिन एक क्यूब मटेरियल सैंपलिंग के लिए निकाला जा रहा है जिसकी गहन जांच की जा रही है गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।केशकाल घाट का कार्य समय सीमा पर पूर्ण हो इसके लिए काम में और तेजी लाई जाएगी।
एक दिन पूर्व ही हमने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था कि बेस में रेत ज्यादा और सीमेंट कम दिख रही है, कलेक्टर ने उन सारे बेस का गहनता से निरीक्षण किया एवं केशकाल घाट में चल रहे हर मोड़ पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों को दिए कलेक्टर कोंडागांव ने केशकाल घाट मरम्मत कार्य के साथ-साथ घाट में अन्य कामों के लिए भी प्रस्ताव भेजने नेशनल हाईवे विभाग को कहा इसके लिए 45 लाख रुपए की स्वीकृति देने की बात भी कलेक्टर कुणाल दुर्गावत के द्वारा कही गई।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टरकोंडागांव के साथ केशकाल एसडीएम श्री अंकित चौहान एसडीओपी केशकाल भूपतधनेश्री केशकाल थाना निरीक्षक विकास बघेल नेशनल हाईवे विभाग के चीफ इंजीनियर गुरु नेशनल हाईवे विभाग के एसडीओ साहू सब इंजीनियर विकास नेताम एवं अन्य अधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे।


