May 5, 2025 11:00 PM

किसान इलेवन ने टीम यासीन को दी मात, 5विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला

केशकाल।रात्रिकालीन केशकाल प्रीमियर लीग के आज के अंतिम मुकाबले में टीम यासीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों का लक्ष्य दिया।जिसे किसान इलेवन ने 8.3ओवर में हासिल कर लिया। 3विकेट लेकर टूमेश्वर नाग मैन ऑफ द मैच रहे।

संकुल समन्वयक शोएब अली मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी देते हुए

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]