May 5, 2025 11:48 PM

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के अध्ययन किए स्कूलों में जाकर थाना स्टाफ विश्रामपुरी के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि।

नरेश पाण्डे/विश्रामपुरी –विश्रामपुरी कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते व एसडीओपी अनुविभाग केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में विश्रामपुरी थाना अंतर्गत आरक्षक क्रमांक 421 सुंदरलाल नेताम एवं आरक्षक क्रमांक 350 राधेश्याम केसरी ने माओवादियों से लोहा लेते हुए देश के प्रति अपनी जान को बलिदान दिया।

जिनके सम्मान हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा ग्रहण किया स्कूलों में अध्यापकों व विद्यार्थियों के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन कर शहीद जवानों के स्मारक में माल्यार्पण कर उनके परिजनों से सप्रेम भेंट विश्रामपुरी थाना स्टाफ के द्वारा किया गया ।शहीद आरक्षक सुंदरलाल नेताम व शहीद आरक्षक राधेश्याम केसरी विश्रामपुरी बड़ेराजपुर ब्लॉक के सलना व पीटेचुवा ग्राम के रहने वाले थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]