May 28, 2025 12:07 AM

22 जनवरी को बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्र्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह नजर आ रहा है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोग अभी से ही 22 जनवरी की तैयारी में लग गए हैं। वहीं दूसरी ओर अलग अलग राज्य की सरकारें भी अपने कर्मचारियों को आधा दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है। इसी बीच अब स्कूलों और कॉलेजों में भी 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर उच्च शिक्षा विभाग ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी सोमवार को प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया है।

Leave a Comment