रावबेडामारी में पहुंची विकसित भारत यात्रा

केशकाल।आज रविवार को रावबेडा मारी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर रथ का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत हुआ।विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर आयोजित किया गया।जिसमे भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण योजनाओं के प्रचार प्रसार एवम अंतिम व्यक्ति को आर्थिक व सामाजिक रूप से सक्षम बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है और हितग्राहियों से समस्या तथा मांग का आवेदन लेकर इस शिविर के आयोजन किया जा रहा है ।इस यात्रा में त्वरित निराकरण भी संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है।जैसे राशन कार्ड ,आधार कार्ड,मछली बीज,मिर्ची बीज आयुष्मान कार्ड,आवास योजना आदि के लाभ दिए जा रहे है।

लाभार्थियों से मेरी कहानी मेरी जुबानी सिगमेंट के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित कर सरकार की योजना से अन्य को भी मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की जा रही है।

इसी क्रम में शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी वैन नोडल भी इस शिविर में पहुंचकर लोगो को शासन की लाभकारी योजनाओ के बारे बताया।और उच्च प्राथमिक शाला बेड़मा मारी , रावबेड़ा मारी स्कूली बच्चों एवम स्थानीय लोक कला मंच निखार के प्रस्तुतिकरण पर प्रोत्साहन पूर्वक पुरुष्कृत किया।

इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से डे नोडल मरकाम स्वास्थ विभाग,जनपद सदस्य प्रमिला गोटा,सरपंच कोलुराम मंडावी,उपसरपंच तिजाऊ राम कावड़े,सचिव सुनील उसेंडी रोजगार सहायक शिवनाथ नाग ग्राम पटेल मनीराम परचापी समेत पूर्व पचायत प्रतिनिधि तथा समस्त पंच एवम युवा संगठन से राजेश आंचला,देवसिंह शोरी, हमेल कावडे, दिलीप कोरेटी,बनता दुग्गा , देवसिंग शोरी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से सी आर मंडावी,रोशन दास हिरवानी,संकुल समन्वयक गजेंद्र कश्यप,गंगा राम त्रेता,आत्म नाग,मनीष बघेल, मेघनाथ नाग,फुलेश्वर कोड़ोपी ,रामनाथ नेताम,दिनेश टेकाम ,नीलम मेश्राम,महेंद्र कुपाल,गजेंद्र सुरोजिया,टिकेश्वर साहू, घसिया मंडावी,नेहा साहू,नेहा तिर्की, विजया साहू आदि सम्मिलित रहे।

शिविर में मंच का सफल संचालन रोशन दास हिरवानी प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला बेड़मा मारी ने किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]