May 5, 2025 11:18 PM

कोहकामेटा बना संकुल चैंपियन

केशकाल। कुएं मारी में आयोजित विकासखंड स्तरीय शारीरिक बौद्धिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल चैंपियन कोहकामे टा बना।

मुख्य अतिथि केशकाल विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुषकृत किया।

संकुल के प्राथमिक वर्ग में बालक खो खो,कबड्डी में प्रथम रहे ।व्यक्तिगत में बालक 100मीटर रेस और लंबीकूद में प्रथम स्थान प्राप्त किए।बालिका माध्यमिक कबड्डी में उपविजेता बनी।सांस्कृतिक कार्यक्रम में तृतीय स्थान मिला।

बच्चो के शानदार प्रदर्शन तथा प्रभु नेताम,रूपधर तामो ,रामसिंग,मारापी,भुनेश्वर ध्रुव,रूपेंद्र सूर्यवंशी,वंदना ठाकुर,पुष्पलता वट्टी,गोपद नाग,विनय गौर,प्रवीण साहू,गोपेश्वर साहू,छेदीलाल नाग,राकेश साहू,गोकरण नाग,शिरीष साहू,नेहा देवांगन,धारणा साहू,अशोक नाग,माहेश्वरी सिन्हा,छबीलाल नेताम हलिया के कुशल मार्गदर्शन से यह सम्मान प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि के लिए संकुल प्राचार्य शोभा सिन्हा,संकुल समन्वयक गुडरी पारा शेख अजीम तथा संकुल समन्वयक कोहकामेटा शुएब अली ने समस्त संकुल के बच्चों ,स्टाफ,तथा स्वीपर ,रसोइया एवम पालक गण , एसएमसी कमेटी को शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]