बड़ेराजपुर में मोमबत्ती जलाकर संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया

फोटो

बड़ेराजपुर : 26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष में ग्राम बड़े राजपुर में मोमबत्ती जलाकर संविधान दिवस मनाया गया ।

जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को संविधान की बारीकियां से अवगत कराया एवं देश के संविधान का महत्व समझाया ग्रामीणों में संविधान को लेकर उत्सुकता देखी प्रतिवर्ष ग्राम बड़े राजपुर में संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।


इस कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत बड़े राजपूत एवं एसटीएससी ओबीसी के जिला प्रवक्ता धनीराम मरकाम सुकालु राम नेताम ताम्रध्वज नेवरा दयाराम मरकाम लोगेंद मरकाम महेंद मरकाम अनीता साहू शीला सेठिया गुरुदयाल साहू एवं सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]