



विधानसभा केशकाल चुनाव में मतदान जारी है ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता दिखाई पड़ रही है प्रशासन ने भी निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है केशकाल विधानसभा की हालिया पोलिंग बूथ एवं गुड़रिपारा पोलिंग बूथ पर सब की नजरे थी इस बार 11:00 बजे तक हालिया पोलिंग बूथ में 95% एवं गुड़रिपारा पोलिंग बूथ में 60% मतदान हो चुका है। पूरा पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन तीन बार खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिली फिलहाल दूसरी एवं लाकर पोलिंग बूथ में वोटिंग शुरू करवा दी गई है। कि कल विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर में चार पोलिंग बूथ है बड़ेराजपुर कांकेरिया पारा पांडे पारा एवं ओंडकापारा चारों पोलिंग बूथ में अब तक 40% के आसपास वोटिंग हो चुकी है।
