May 5, 2025 11:21 PM

मर्डर का खुलासा

धमतरी

…. मर्डर का खुलासा

…..धमतरी शहर के मकई तालाब में एक शव मिला था जिसकी पहचान क्रांति चर्तुवेदी के रूप में की गई थी….वही मृतक के परिजनों द्वारा थाना सिटी कोतवाली धमतरी में गुम इंसान दर्ज कराया गया था….शव मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई ….पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मृतक के करीबी लोगो से पुछताछ किया गया एवं घटना स्थल के आसपास व आने-जाने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से निरीक्षण किया गया… वही मुखबीर से पता चला कि 6 दिसंबर की रात लगभग 10:00 बजे मृतक कांतिलाल को रफीक खान के साथ मकई तालाब तरफ जाते हुए देखा गया। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते बताया कि 6 दिसंबर के रात्रि 11:00 बजे करीब मकई गार्डन घटना स्थल के पास बैठ कर शराब का सेवन किये इसी दौरान हम दोनों के बीच विवाद हो गया और पास रखे चाकू से मृतक के गले में वार कर हत्या कर दिया…..

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]