July 4, 2025 1:53 PM

केशकाल सड़क की जर्जर हालत को सुधारने एनएसयूआई प्रदेश सचिव वसीम मेमन एवं पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

15 दिवस के भीतर केशकाल शहर हाईवे रोड की मरम्मत नहीं होने पर  एनएसयूआई करेगी धरना प्रदर्शन।

केशकाल/महफूज़ अली–केशकाल नगर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे जिसकी शहर के अंदर कुल लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है। प्रतिवर्ष बारिश के मौसम की शुरुआत में ही जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं इस वर्ष भी बारिश के पूर्व केशकाल घाट की मरम्मत के साथ केशकाल शहर की हाईवे सड़क का भी मरम्मत कार्य करवाया गया था। लेकिन पहले ही बारिश में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, पिछले 10 दिनों से लोग परेशान हो रहे हैं मोटरसाइकिल वाहन चालक है गड्ढों पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, छोटी कारों को भी इन गड्ढों से नुकसान हो रहा है लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हो पाया। नेशनल हाईवे विभाग फंड की कमी के चलते उक्त सड़क में मरम्मत का कार्य नहीं करने की बात कह रही है ।पूरे केशकाल नगर में हाईवे के गड्ढे चर्चा का विषय बने हुए हैं अब इस पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव वसीम मेमन ने नगर पंचायत केशकाल के पार्षदों एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर केशकाल के एसडीएम श्री अंकित चौहान को ज्ञापन सौंप15 दिवस के भीतर गड्ढोंको भरने एवं मरम्मत कार्य पूर्ण करने कहा है। 15 दिवस के भीतर अगर शहर की हाईवे का मरम्मत कार्य नहीं किया जाता तो एनएसयूआई धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी उक्त आवेदक के माध्यम से वसीम मेमन प्रदेश सचिव ने कहा है कि शासन प्रशासन को तत्काल इस पर ध्यान देते हुए 15 दिवस के अंदर केशकाल नगर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे में हो चुके गड्ढों को भरने का कार्य एवं मरम्मत कार्य करना चाहिए नहीं तो हम उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे।ज्ञापन देने वसीम मेमन, पार्षद जितेंद्र रजक, पार्षद सोहेल रजा, मोशीन खान, जनपद सदस्य सतीश नाग, राजू सिन्हा, नोमान, इमरान कुरैशी, वल्ली मेमन साथ रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]