July 4, 2025 3:02 PM

शुरुआती बारिश में केशकाल हाईवे की तस्वीर बिगड़ी|एन एच विभाग नींद में|नगरवासियों ने कलेक्टर कोंडागांव से की सड़क मरम्मत की मांग|

केशकाल/महफूज़ अली–केशकाल में पहली ही बारिश में नेशनल हाईवे विभाग की पोल खोल कर रख दी है, कुछ महीने पूर्व केशकाल घाट मरम्मत के साथ केशकाल शहर के हाईवे की भी मरम्मत की गई थी लेकिन पहली ही बारिश में 3किलोमीटर लंबी हाईवे में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं यह गड्ढे पिछले 10 दिनों से राहगीरों को परेशान कर रहे हैं ।आए दिन इन गड्ढों में गिरकर मोटरसाइकिल वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं, लेकिन नेशनल हाईवे विभाग की नींद नहीं खुल रही है 10 दिनों से गड्ढों की चर्चा पूरे नगर में हो रही है लेकिन नेशनल हाईवे विभाग का कोई भी कर्मचारी हाईवे के आसपास नजर नहीं आ रहा है ,नेशनल हाईवे विभाग में मजदूरों का एक दल लगातार गड्ढों को भरने के लिए कार्यरत रहता है लेकिन उन मजदूरों का दल भी केशकाल में पिछले 10 दिनों में कहीं भी नजर नहीं आया पिछले वर्ष इन्हीं गढ्डों के कारण ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया था एवं चक्का जाम की नौबत भी आ गई थी तब प्रशासन ने लोगों को समझाकर सड़क मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया था सड़क मरम्मत भी हुई लेकिन निम्न स्तरीय गुणवत्ता के कारण सड़क में पुनः जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे बड़ी-बड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हो रहा है पुलिस प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए बड़े-बड़े गढ़ों की जगह पर जाम की स्थिति निर्मित ना हो इसलिए पुलिस को तैनात कर दिया है लेकिन पुलिस भी मूकदर्शक बनकर उन गड्ढों से परेशान होकर निकलने वाली वाहनों को सिर्फ देखकर ही अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे है। लोगों ने कलेक्टर कोंडागांव से मांग की है कि,केशकाल हाईवे की जर्जर स्थिति को संज्ञान में लेते हुए तत्काल गड्ढा भरवाने का काम करवाया जाए ताकि आए दिन होने वाले दुर्घटना से लोगों को चोटिल होने से बचाया जा सके।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]