July 4, 2025 1:02 PM

बारिश में शिक्षकों का प्रदर्शन, मांग–2008 का सेटअप लागू करे सरकार

बारिश में शिक्षकों का प्रदर्शन,मांग 2008 का सेटअप लागू करे सरकार

केशकाल/महफूज़ अली–युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक साझा मंच के बैनर तले एकदिवसीय धरना
केशकाल । 1 जुलाई जहां शाला खुलने की जानकारी प्राप्त होती है।ऐसे में इस दिन प्रदेश के सारे शिक्षक स्कूल बंद कर वर्ष 2008 के सेटअप में बदलाव के विरोध में एक दिवसीय प्रदर्शन में शामिल रहे।
आक्रोशित शिक्षक सभी 146 विकासखंडों में सामूहिक अवकाश लेकर धरना देकर अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल,मुख्यमंत्री एवम शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन दिया है।
प्रांत संचालक केदार जैन का कहना है कि 2008 के सेटअप से छेड़छाड़ करना अमानवीय और अव्यवहारिक है। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने शासन को गलत जानकारी देकर युक्तियुक्तकरण जैसी गलत नीति को अमलीजामा पहनाने की नाकाम कोशिश की जा रही है।
इसी प्रकार काउंसलिंग प्रक्रिया में भी बारी गड़बड़ी हुई।और अब अतिरिक्त अतिशेष शिक्षकों को कहां भेजा जाएगा,विभाग को भी जानकारी नहीं।यदि उन अतिरिक्त अतिशेष शिक्षकों को यथावत मूल शाला में रखा जाता है तो युक्तियुक्तकरण की नीति पूर्णतया फैल है।
युक्तियुक्तकरण के विरोध में यदि शिक्षक सड़क में हैं,धरना प्रदर्शन कर रहे है कहीं न कहीं नीति विसंगतिपूर्ण है।
शिक्षकों में अनावश्यक कार्य का दबाव पड़ रहा है।अति शेष शिक्षक स्थानांतरण से परेशान है।
वास्तव में दुख का विषय है क्योंकि शासन ,प्रशासन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
ब्लॉक स्तरीय धरना में सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शामिल थे।
धरना में उपस्थित शिक्षक अशोक नाग के अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वे प्राथमिक के शिक्षक है ।शाला में 2 शिक्षक है 5 कक्षाएं है।यदि 1 शिक्षक अवकाश में चले जाने से गुणवत्ता युक्त अध्यापन कैसे कर पाएंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय विद्यालय के अलावा और कोई विकल्प नहीं हैं।
वहीं माध्यमिक स्तर के एक शिक्षक से बात करने पर उन्होंने कहा की 4 शिक्षक लगातार पीरियड नहीं ले सकता ,ये नियम अवयवहारिक है ऐसे में निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा।शासकीय स्कूलों से पालकों का मोहभंग होना तय है।सरकार इस नीति को निरस्त करें।
धरना में नियमित शिक्षक भी शामिल हुए।युक्तियुक्तकरण से हाई एवम हायर सेकेण्डरी स्कूल भी प्रभावित हुए है जहां से एक शिक्षक की कटौती की जा चुकी है।
ज्ञापन तहसीलदार विजय मिश्र ने लेते हुए कहा कलेक्टर को जानकारी देते हुए शासन स्तर को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]