



छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक की अपील २८ को पहुंचे सभी तूता

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कोंडागांव के जिला अध्यक्ष कौशल नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कोडगांवजिले में 627 शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आ रहे है वहीं शालाओं में शिक्षक की कमी से निश्चित तौर से शिक्षा का ढांचा कमजोर होगा।
जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है,और इसी क्रम में 23 शिक्षक संगठन का साझा मंच तैयार कर 28 मई को रायपुर में मंत्रालय घेराव किया जाएगा।
नेताम ने आगे बताया कि मोदी की गारंटी जिसमें क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं पुरानी पेंशन शामिल है जैसी प्रमुख मांगों पर शासन कारवाही न करते हुए युक्तियुक्तकरण के नाम से हजारों की संख्या में न केवल शिक्षकों के पदों को समाप्त कर रही है वरन् लाखों युवा बेरोजगारों से भी छल कर रही है जो नौकरी की प्रतिक्षा में है।
वहीं गांव में पालकों,ग्रामवासियों के अथक प्रयास के ले दे कर वर्षों बाद स्कूल खोले जाते है।
उन स्कूलों को दर्ज संख्या कम बताकर बंद किया जा रहा है ।
बता दे कि शिक्षक साझा मंच को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन एवं नियमित शिक्षक संघ भी समर्थन दे रहा है।
