May 28, 2025 5:48 PM

पदोन्नति देना छोड़ जबरन अतिशेष,शिक्षा का निजीकरण बर्दाश्त नहीं___अमित मंडावी

कल सभी शिक्षा संघ करेंगे मंत्रालय का घेराव

केशकाल।सुमन गावड़े की रिपोर्ट/ शिक्षक साझा मंच केशकाल के ब्लॉक संचालक अमित मंडावी ने बताया कि युक्तियुक्त करण के विरोध में कल केशकाल ब्लॉक से सभी संघों से जुड़े शिक्षक प्रातः 10 बजे  रायपुर के तूता धरना स्थल पहुंचेंगे ।और शासन द्वारा किए जा रहे जबरन युक्तियुक्तकरण का विरोध करने मंत्रालय का घेराव करेंगे।

अमित ने कहा कि इसके पूर्व अगस्त 2024 में भी इसी नियम को लागू किया जाना था जिसका संघ ने कड़ा विरोध किया था तब इस प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था।

अब लगता है आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को देखते हुए इसे रद्द किया गया परंतु इसी युक्तियुक्तकरण को पुनः लागू करने पूरे प्रदेश में कारवाही शासन ने जारी कर रखी है।

2008 के सेटअप से छेड़छाड़ कर पदों को कम किया जा रहा ,शाला से शिक्षकों को निकाला जा रहा है।वैसे भी 2008 के सेटअप के तहत भी पदों की संख्या कम ही थी पर चल जा रहा था।

इस कटौती से शिक्षा का स्तर निश्चित रूप से गिरेगा और  शिक्षकों  को खराब रिजल्ट के लिए जिम्मेदार माना जाएगा।

कल के कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी शिक्षकों को घेराव कार्यक्रम में जाने की अपील की गई है।

Leave a Comment