May 28, 2025 5:12 PM

बड़ेराजपुर से रायपुर बस को सुबह वरिष्ठ ग्रामीणों ने पूजा करने के बाद हरि झंडी दिखाकर किया रवाना।

केशकाल/महफूज़ अली–लंबे अरसे के बाद बड़ेराजपुर एवं आसपास के ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग रायपुर के लिए सीधे बस सेवा विधायक नीलकंठ  टेकाम के प्रयासों से शुरू हो चुकी है ।उड़ीसा के तुरुडीही से यह बस सुबह 5:00 बजे निकलकर 6:00 बजे बड़ेराजपुर एवं 7:00 बजे केशकाल से रायपुर के लिए निकलेगी वापसी के लिए यही बस नया बस स्टैंड रायपुर से 2:30 बजे एवं शाम 7:00 बजे केशकाल पहुंचकर 8:30 बड़ेराजपुर एवं  9:30 बजे तुरुडीही को पहुंचेगी ।नई बस सेवा के शुरू होने से गमरी, कोपरा, बड़ेराजपुर, टवसा, अड़ेगा जैसे अंदरूनी ग्राम के लोगों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जाने के लिए काफी सुविधा होगी, सुबह-सुबह 6:00 बजे बड़ेराजपुर के वरिष्ठ ग्रामीणों ने बस की पूजा आरती के बाद हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया, ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है बस सेवा शुरू होने से गंभीर मरीजों को राजधानी के बड़े अस्पतालों पर जाने आने में सुविधा होगी वही कारोबारीयों के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू होने से लाभ मिलने की संभावनाएं बनेगी।

Leave a Comment