May 25, 2025 7:20 PM

युक्तियुक्तकरण से केशकाल ब्लॉक में 157 अतिशेष,27 रिक्तियां बाकी जिले से बाहर !शिक्षा का स्तर गिरेगा__शोएब अली

छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ कर रहा है युक्तियुक्त करण का विरोध

केशकाल/मकबूल कसाब संवाददाता। युक्तियुक्तकरण का असर देखने को मिल रहा है ।जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने नए सेटअप अनुसार अतिशेष शिक्षकों की लिस्ट जारी कर दी है।

छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ केशकाल के मुख्य मीडिया प्रभारी शोएब अली ने जानकारी देते हुए बताया कि कोंडागांव जिले के सभी विकासखंडों में अतिशेष शिक्षकों की सूची में मर्ज करने के पश्चात लगभग 700 से 750 शिक्षक जिले से बाहर होजाएंगे।

केशकाल ब्लॉक में ही 130 शिक्षकों को स्थान नहीं मिलेगा और न ही इनकी पदस्थापना जिले में होगी।

युक्तियुक्त करण से जहां एक ओर शिक्षा का स्तर गिरेगा वहीं शिक्षक स्थानांतरण को लेकर क्षुब्ध है।

संघ विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण का विरोध करता है जिसके लिए 28 मई को आक्रोशित शिक्षक संगठन मंत्रालय का घेराव करने का निर्णय लिया है।और सभी शिक्षकों को इस अवसर में शामिल होने की अपील की गई है।

अली ने दोहराया कि अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से इस प्रक्रिया को रोका गया था। और संगठन से चर्चा कर दोष को दूर किए जाने का आश्वाशन दिया गया था।

Leave a Comment