May 24, 2025 7:01 AM

बड़ेराजपुर से रायपुर के लिए बस हुई शुरू|वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, ग्रामीणों ने विधायक नीलकंठ को किया धन्यवाद|

केशकाल/महफूज़ अली–कोंडागांव जिले के ग्राम बड़ेराजपुर से सीधे जिले एवं प्रदेश की राजधानी के लिए कोई भी बस की सुविधा न होने से पिछले कई वर्षों से आसपास के ग्रामीण परेशान होते रहे हैं लगातार उन्होंने जिला प्रशासन एवं विधायक से मांग की थी कि जिला मुख्यालय एवं प्रदेश के मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर मरीजों को प्रदेश के अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने इस दिशा में प्रयास किया था और अब उड़ीसा के तुरुडीही से गमरी कोपरा बड़ेराजपूर अड़ेगा से केशकाल होते हुए सीधे बस रायपुर को जाएगी यह बस सुबह 5:30 बजे तुरुडीही से रायपुर के लिए निकलेगी जो लगभग 6:30 बजे बड़े राजपुर से रायपुर को जाएगी वापसी रायपुर के बस स्टैंड से यह महिंद्रा की बस दोपहर 2:30को बड़ेराजपुर के लिए निकलेगी जिसकी हल्टिंग उड़ीसा के तुरुडीही में होगी यह बस रात्रि 9:30को तुरुडीही में पहुंचेगी।

बड़े राजपुर एवं आसपास के ग्रामीणों ने इस प्रयास के लिए अपने विधायक नीलकंठ टेकाम को धन्यवाद बोला है अब बड़ेराजपुर में मरीजों को रायपुर जाने एवं व्यापार की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम ने भी बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को राहत मिलने की बात कही है उन्होंने कहा है कि अब आसपास के ग्रामीणों को रायपुर के लिए जाने में परेशानी नहीं होगी वह सीधी बस सेवा से रायपुर जा एवं आ पाएंगे।

कल शनिवार से यह बस प्रतिदिन सुबह तुरुडीही से रायपुर के लिए एवं दोपहर 2:30 बजे रायपुर से तुरुडीही के लिए चलना प्रारंभ करेगी विधायक नीलकंठ टेकाम के द्वारा इस नए रूट पर बस के उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित होने की संभावना है।

अगले चरण में विधायक केशकाल ने बड़ेराजपुर से जिला मुख्यालय के लिए भी बस शुरू करने की बात कही है। युवा नेता योगेश पांडे खमन वासुदेव राधे पांडे महेंद्र सुरोजिया ने विधायक को धन्यवाद दिया है एवं उन्होंने भी व्यापारिक दृष्टि से इस क्षेत्र में बस शुरू होने से विकास होने की बात कही है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]