May 24, 2025 8:47 AM

केशकाल घांट में फिर लगा जाम ।रुकरुकर निकल रही गाड़ियां।

केशकाल/सुमन गावड़े–केशकाल में हुई मूसलाधार बारिश के चलते केशकाल घाट में एक बार फिर से जाम की स्थिति बन गई है पिछले 1 घंटे से रुक-रुक कर गाड़ियां निकल रही हैं इस जाम में सवारी बसों के पहिए भी थम गए हैं एक तो बारिश और दूसरा केशकाल घाट जाम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]