May 21, 2025 1:31 AM

BREAKING NEWS

युक्तियुक्तकरण की खामियों को लेकर छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने केशकाल विधायक से की हस्तक्षेप की मांगऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केशकाल विधायक नीलकंठ के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा|देशभक्ति के नारों से गूंजा उठा शहर|केशकाल से विश्रामपुरी सड़क के नवीनीकरण का कार्य हुआ शुरू।कोहकमेटा तक किया जायेगा डामरीकरण।नीलकंठ टेकाम ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा।केशकाल | स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल भारतीय सेना के अदम्य साहस- शौर्य को किया नमन, विधायक नीलकंठ टेकाम भी हुए शामिल…बड़ेराजपुर में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का हुआ आयोजन|सभी विभाग के अधिकारी रहे शामिल|

युक्तियुक्तकरण की खामियों को लेकर छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने केशकाल विधायक से की हस्तक्षेप की मांग

विधायक ने मुख्यमंत्री से चर्चा कराने का दिया आश्वाशन

केशकाल।आज देर शाम विधायक निवास में छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का  प्रतिनिधिमंडल, प्रांताध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में केशकाल विधायक को युक्तियुक्तकरण निरस्त कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम संघ ने विधायक को इसके व्यापक दुष्प्रभाव एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभावों से अवगत कराया।

पुराने सेटअप को यथावत रखने के अलावा शिक्षकों के पदोन्नति एवं क्रमोन्नति प्रकिया को जल्द करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है।

इस भेट में केदार जैन, कौशल नेताम, श्रवण मरकाम, अमित मण्डावी, सोएब अली, सुनील मण्डल, त्रिशूल ध्रुव, रामप्रसाद नेताम, सुखदेव राना, विवेक नेताम एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]