




केशकाल/महफूज़ अली–केशकाल से विश्रामपुरी सड़क में केशकाल से कोहकामेटा तक 6 किलोमीटर की सड़क काफी जर्जर हो गई थी केशकाल घाट निर्माण के समय इसी सड़क का उपयोग बाईपास के रूप में किया गया था भारी वाहनों के चलने के कारण रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। जिसके कारण केशकाल से विश्रामपुरी तक के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया था कुछ ही दिनों पूर्व ग्रामीणों ने विधायक एवं सांसद कांकेर को रोड नवीनीकरण के लिए बोला था केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने भी विधानसभा में केशकाल से विश्रामपुरी सड़क नवीनीकरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने केशकाल से कोहकामेटा तक की सड़क के लिए डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य के शुरू होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
