May 21, 2025 1:03 AM

BREAKING NEWS

युक्तियुक्तकरण की खामियों को लेकर छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने केशकाल विधायक से की हस्तक्षेप की मांगऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केशकाल विधायक नीलकंठ के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा|देशभक्ति के नारों से गूंजा उठा शहर|केशकाल से विश्रामपुरी सड़क के नवीनीकरण का कार्य हुआ शुरू।कोहकमेटा तक किया जायेगा डामरीकरण।नीलकंठ टेकाम ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा।केशकाल | स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल भारतीय सेना के अदम्य साहस- शौर्य को किया नमन, विधायक नीलकंठ टेकाम भी हुए शामिल…बड़ेराजपुर में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का हुआ आयोजन|सभी विभाग के अधिकारी रहे शामिल|

केशकाल से विश्रामपुरी सड़क के नवीनीकरण का कार्य हुआ शुरू।कोहकमेटा तक किया जायेगा डामरीकरण।नीलकंठ टेकाम ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा।

केशकाल/महफूज़ अली–केशकाल से विश्रामपुरी सड़क में केशकाल से कोहकामेटा तक 6 किलोमीटर की सड़क काफी जर्जर हो गई थी केशकाल घाट निर्माण के समय इसी सड़क का उपयोग बाईपास के रूप में किया गया था भारी वाहनों के चलने के कारण रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। जिसके कारण केशकाल से विश्रामपुरी तक के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया था कुछ ही दिनों पूर्व ग्रामीणों ने विधायक एवं सांसद  कांकेर को रोड नवीनीकरण के लिए बोला था केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने भी विधानसभा में केशकाल से विश्रामपुरी सड़क नवीनीकरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने केशकाल से कोहकामेटा तक की सड़क के लिए डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य के शुरू होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]