




केशकाल/महफूज़ अली–भारतीय नौसेना के अदम्य पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश भर में गांव-गांव तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आज केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के नेतृत्व में ग्राम अड़ेगा से केशकाल तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई एवं सैनिकों की शान एवं देश की शान की नारों से पूरा नगर गूंज उठा विधायक के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे बीजेपी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सेवक राम नेताम अनीता नेताम आकाश मेहता नवदीप सोनी भूपेश चंद्राकर फ़रसगांव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दुगा एवं बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम के साथ शामिल हुए इस तिरंगा यात्रा में सभी ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते रहे पूरा शहर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

