




केशकाल/महफूज़ अली–नगर पंचायत केशकाल से गुजरती नेशनल हाईवे 30 पर इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिन में आवारा पशुओं के द्वारा फल व्यवसायी एवं अन्य दुकानदारों की दुकान में घुसकर सामान खाने के कारण पूरे दिन दुकानदार परेशान देखे जाते हैं एवं रात्रि के समय इन आवारा पशुओं पर किसी भी प्रकार का रेडियम ना लगने के कारण किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है पशुओं के आपस में लड़ने से कई बार मोटरसाइकिल यात्रियों को चोटें भी लगी है,रोड पर इन पशुओं के बैठे रहने से भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है नगर पंचायत केशकाल एवं जिला प्रशासन को इन आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

