



केशकाल/महफूज़ अली–

केशकाल पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ गांजा तस्करी का आरोपी ।
केशकाल पुलिस ने 26 सितंबर को गांजा तस्करी के आरोप में उड़ीसा के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और आरोपियों से 36.240 किलोग्राम गांजा एवं सफेद कलर की बोलेरो वाहन को जप्त किया था जिसकी कीमत लगभग ₹800000 बताई गई थी आरोपी को केशकाल पुलिस कोर्ट में पेश कर जगदलपुर जेल लेकर जा रही थी जगदलपुर के समीप आमागुड़ा के पास जब बस रुकी तो गांजा तस्करी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत भाग निकला बस्तर एसपी महेश्वर नाग ने इसकी पुष्टि की है ,आरोपी सूरज बत्रा उम्र 28 वर्ष कोरापुट जिले उड़ीसा का रहने वाला है।
