केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम बीजेपी सदस्यता महापर्व पर ग्रामीण क्षेत्रो में कर रहे सघन जनसंपर्क।

केशकाल/महफूज़ अली–भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महापर्व पर विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम सघन दौरा कर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं एवं भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने लोगों से निवेदन भी कर रहे हैं सघन दौरे में विधायक नीलकंठ कम लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का प्रशिक्षण भी देती नजर आ रहे हैं
शनिवार को विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम विधानसभा के केशकाल के अंतिम छोर में बसे गांव छोटे ठेमली एवं बड़े ठेमली पहुंचकर ग्राम वासियों को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया एवं अनेक कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के संबंध में जानकारी दी वहीं रविवार को रावबेड़ा नयानार व नवागढ़ ग्राम के सघन दौरे पर विधायक नीलकंठ टेकाम रहे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महापर्व पर जनता पार्टी से लोगों को जोड़ने की अपील करते हुए विधायक नीलकंठ टेकाम ग्राम वासियों की जन समस्याओं को भी सुन रहे हैं एवं बहुत सारी समस्याओं का निराकरण त्वरित करने का प्रयास कर रहे हैं शनिवार को विधायक नीलकंठ टेकाम नगर पंचायत केशकाल के तीन वार्डों में अलग-अलग लेम्स सोसायटी का उद्घाटन कर नगर क्षेत्र में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया।
छोटे ठेमली ग्राम की दो बालिका जो 11वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्यनरत हैं उन्होंने विधायक से निवेदन कर माइक पर उद्बोधन करने की मांग रखी, विधायक ने जब उनके हाथों पर माइक दिया तो बच्चियों ने कहा कि आप पहले विधायक हैं जो सिर्फ आश्वासन नहीं देते बल्कि उस कार्य को करते हैं इससे पूर्व आज तक आजादी के बाद हमारे ग्राम में कोई भी विधायक नहीं आया हमारे ग्राम में आने वाले आप पहले विधायक हो बच्ची के इस उद्बोधन से विधायक प्रसन्न नजर आए।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]