




रुका वेतन मिला तो केदार जैन के निवास पर आभार व्यक्त करने पहुंचे
केशकाल के नवनियुक्त शिक्षक
केशकाल :- विगत माह से वेतन भुगतान की समस्या से जूझ रहे केशकाल ब्लॉक के नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन मिल ही गया!
विगत माह से कुछ तकनीकी समस्या के वजह से ब्लॉक के शिक्षकों का वेतन रुका हुआ था इस समस्या को लेकर जब शिक्षकों ने केदार जैन जी से मुलाकात की तो उन्होंने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही विभागीय अधिकारियों से मिलकर वेतन भुगतान करवा दिया जाएगा और हुआ वैसा ही जैन जी के निर्देश पर रोशन हिरवानी जिला प्रवक्ता कोंडागाँव के नेतृव में ब्लॉक केशकाल अध्यक्ष अमित मण्डावी,उपाध्यक्ष दिनेश टेकाम ,मीडिया प्रभारी शुएब अली समेत एक प्रतिनिधिमंडल सम्बंधित समस्या को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल से मुलाकात कर वेतन भुगतान करवाया।


वेतन मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए आज केदार जैन जी के निवास पर पहुंचकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आभार व्यक्त कर अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा किया।
केदार जैन ने कहा हमारा संगठन सदैव शिक्षक हित को सर्वोपरी मानता है और समाधान के लिए परिणाममूलक लड़ाई भी लड़ता है चिंता मत करिए भविष्य में सब के साथ न्याय हो हम प्रयास करेंगे।
