May 5, 2025 10:42 PM

कबीर पंथ संत समागम समारोह कोंडागांव में हुआ, दामाखेड़ा से पहुंचे डा भानुप्रताप साहेब ।

केशकाल/महफूज़ अली–बस्तर प्रांत के जिला कोंडागांव में तीन दिवसीय संत समागम समारोह दिनांक 11/12/13/2024 को आयोजित किया गया जिसमे कबीर पंथ के गुरु गोस्वामी डॉ भानु प्रताप साहेब एवम गुरु माता सुलक्षणा देवी जी का आगमन हुआ। जहां पर बस्तर प्रांत से विभिन क्षेत्र से कबीर पंथ अनुवायी भारी संख्या के आकार संत समागम समारोह में शामिल होकर सत्संग, भजन ,कीर्तन एवम प्रवचन का आनंद लिए।कार्यक्रम का प्रथम दिन 11तारिक दिन मंगलवार को सुबह बांधवगड़ से पधारे हरीश पंडा जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया तत्पश्चात गुरु महिमा पाठ,सत्संग भजन कीर्तन चलता रहा। शाम को गुरु साहेब भानु प्रताप साहेब एवम गुरु माता सुलक्षणा जी का आगमन हुआ भेट बंदगी के बाद पहला दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ दूसरा दिन 12/6/2024 को सुबह दामाखेड़ा से पधारे, साधुओं के मुखारबिंद से गुरुमहिमा पाठ, एवम कबीर भजन गायक महंत राजू साहेब जी का शुमधुर भजन का रसपान किए । समय 12 से गुरु जी का निवास स्थान से सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली के साथ कबीर कुटी तक अगुवाई स्वागत की गई, कबीर कुटी में साहेब के करकमलों द्वारा निशान पूजा किया गया। तत्पश्चात कबीर कुटी से कार्यक्रम स्थल वन काष्टागर नवीन गोदान कोंडागांव में कबीर साहेब जी का छाया चित्र एवम गुरु गोस्वामी डॉ भानु प्रताप साहेब को रथ में आसान दे कर भव्य शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।जिसमे विभन छेत्र से पधारे साहेब कबीर के भक्त नेमि प्रेमी संत जन सामिल हुए, इस शोभा यात्रा में बस्तर के लोक प्रिय नृत्य मंडरी नाचा , राउत नाचा जेडी साउंड,सत्यनाम धुन, एवम अलग अलग अलग ढंग से भक्त, साहेब के स्वागत में लोग गाते गुनगुनाते नाचते नजर आए, साहेब बंदगी साहेब, गूंज के साथ जय घोष किया जा रहा था। तत्पश्चात साहेब जी सभा स्थल में पहुंचे निशान पूजा किए।फिर सभा मंच पहुंच कर भक्तो को भेट पायलागी बंदगी चरण स्पर्श दिए। गुरु गोस्वामी डॉ भानु प्रताप साहेब के दर्शन के बाद सभा स्थल पर गुरु माता सुलक्षणा देवी का आगमन हुआ।माता जी के मुखरबिंद से सुंदर प्रवचन हुआ।जिसमे कबीर साहेब जी का जीवन चरित्र एवम, बाल लीला ,साहेब कबीर के महिमा ,की सुंदर जानकारी दी गई।प्रवचन के बाद गुरु माता जी का भी भक्त जन भेट बंदगी का लाभ लिए। जब तक महंत राजू दास साहेब का भजन चलता रहा। भारत के विभीन छेत्र से भजन मंडली का आगमन हुआ था,सभी मंडली का भजनों का लोग आनंद लिए ,तीसरा दिन गुरु महिमा पाठ, एवम महंत हरीश पंडा जी का प्रवचन ,सत्संग भजन कीर्तन राजस्थान भजन मंडली का भजन चलता रहा फिर शाम, को गुरु गोस्वामी डॉ भानु प्रताप साहेब जी के करकमलों द्वारा सात्विक यज्ञ चौंका आरती संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम में लगातार सुबह 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक भोजन भंडारा चलता रहा। इस कार्यक्रम में कबीर पंथ बस्तर संभाग प्रचारक महंत फूलदास जी साहेब ,मंहत शंकर दास, महंत मिलन दास, महंत लक्ष्मीकांत महंत बांधु दास संत बालकुवर,भंडारी अक्षय साहेब नव युवक मंडल संभागीय अध्यक्ष अर्जुन प्रधान,दीवान लखन दास, संत बाबूदास, पुनीदास,विनय पांडे देवनाथ प्रधान,श्याम दीवान पवन बघेल, दीनदयाल ,देवदास नकुलनाग,भगत,मुरलीधर,ईश्वर दास जीवन पांडे, चंदूलाल वैध, बस्तर संभाग के विभिन्न परिक्षेत्र के नवयुवक मंडल के सदस्य एवम समस्त महंत ,दीवान ,कोठरी ,भंडारी आमीन माता महिला मंडल उपस्तिथि रही । साहेब बंदगी साहेब बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]