July 4, 2025 11:20 PM

केशकाल बसस्टेंड ने मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती बस्तर महाराजा भी हुए शामिल ।

महफूज अली/केशकाल–14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत के केशकाल के नए बस स्टैंड में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई बहुजन समाज के साथ एस टी एस सी व पिछड़ा वर्ग के लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया था ।अंबेडकर जयंती में सभी समाज के लोग शामिल हुए बस्तर महाराज कमल चंद्र भंजदेव, केशकाल के विधायक नीलकंठ टेकाम नगर पंचायत के केशकाल के अध्यक्ष रोशन जमीर खान,भूपेश चंद्राकर,फिरोज मेमन,जावेद मेमन,बीरेंद्र बघेल, कृषदत्त उपाध्याय,विष्णु कोरिया ,चक्रधारी समाज के संभाग उपाध्यक्ष,सचिव,अन्य समाज प्रमुख,शामिल हुए बस्तर महाराज कमलचंद भंजदेव ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी अद्भुत एवं अनोखी बातें बताकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वहीं केशकाल के विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि आज मैं  आई ए एस बना कलेक्टर बना और जो मैं विधायक हूं यह सब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन है ,बाबा साहब अंबेडकर ना होते तो मैं भी यहां ना होता उन्होंने संविधान और संविधान से जुड़ी चीजों पर लोगों को जानकारी दी, रोशन जमीर खान ने भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर अपने विचार व्यक्त किए, स्टेज की अध्यक्षता अशोक रामटेक ,मुख्य अतिथि कमल चंद्रभंजदेव , विशेष अतिथि विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम एवं रोशन जमीर खान ने की ।कार्यक्रम में सभी समाज के प्रमुख एवं केशकाल के नगर वासी शामिल रहे केशकाल के पत्रकार एवं बहुजन समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रूपेंद्र कोर्राम के नेतृत्व में बहुजन समाज की टीम ने भव्य आयोजन की रूपरेखा रखी।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]