May 26, 2025 8:27 AM

कल होगा गौरगांव का मेला

कल होगा गौरगांव का मेला/शेख मकबूल की रिपोर्ट
केशकाल।बसंत के मौसम में गांव में मेला का सिलसिला जारी हो जाता है।इसी क्रम में केशकाल के अंचल के गांवों में भी मेले की शुरुआत माता पहुचानी के साथ होती है।जहा गांव में लोग अपने रिश्तेदारों को बुलाकर आवभगत करते है वही बच्चें भी प्रसन्नचित दिखते है।आसपास के दुकान दार भी अपना रोजगार पाते हैं।
कल शुक्रवार को गौरगांव का मेला मनाया जायेगा।जहा दूर के गांव के लोग भी शामिल हो रहे हैं।

लोगो को केशकाल के मेले का भी इंतजार रहता है।

Leave a Comment