May 26, 2025 10:01 AM

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में वार्ड बॉय सरकारी नौकरी में घोटाला- – – कैलाश कुमार मरकाम*

पीड़ित

केशकाल।शेख मकबूल की खबर।कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक /स्था./ भर्ती /2022/466 कांकेर, दिनांक 05/01/2022 के द्वारा “विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया था। ऑनलाईन आवेदन उपरांत “विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के द्वारा प्राप्त मेरिट सूची अनुसार दिनांक 26/06/2023 से 16/08/2023 तक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया था। सत्यापन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नांदनमारा, कांकेर में निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार अपने दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ सभी पात्र अभ्यर्थियों को बुलाया गया था
(समस्त नियुक्तियों एवं चयन प्रक्रिया SLP (C) No. 19668/2022, WPS No. 1059/2023, 6083/2022,
6359/2022, 2484/2023, 2664/2023, नियम के तहत हुआ
उसके बाद 31- 5 – 2023 को वार्ड बॉय सूची जारी हुआ मेरिट सूची के आधार पर अभ्यार्थियों के चयन हुआ और वेटिंग लिस्ट भी जारी किया गया और उसके बाद सेकंड लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुआ। 1 साल होने जा रहा है वार्ड बाय का अभी तक सेकंड लिस्ट जारी नहीं हुआ।
कैलाश ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि 19 जनवरी 2024 को कार्यालय अधिष्ठाता, स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0) में आरटीआई लगाया था और मुझे 13 फरवरी 2024 को E-mail id-gmekanker@gmail.com शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर
के आईडी से मेरे आईडी में kailashmarkam0802@gmail.com में 13 फरवरी 2024 को प्राप्त हुआ और मैं 14 फरवरी 2024 को शासकीय मेडिकल कॉलेज वार्ड बॉय से संबंधित जानकारी कुल पद 199 सीट की पात्र /अपात्र वेटिंग लिस्ट से संबंधित सभी जानकारी मांगा था लेकिन मुझे पूरा जानकारी नहीं दिया गया मुझे वहां का जितना वैकेंसी निकला था उसके बारे में जानकारी दिया गया। मैं जो जानकारी मांगा था उसका जानकारी नहीं दिया जिससे मुझे शक हुआ कि वार्ड बायभर्ती में बहुत कुछ घोटाला हुआ है क्योंकि मैं इसका खुद कैंडिडेट हूं मेरे साथ अन्याय हुआ है मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ बहुत सारे वार्ड बॉय कैंडिडेट है ,सबके साथ अन्याय हुआ है।

उपलब्ध दस्तावेज

Leave a Comment