कीवी क्लब ने 21रनों से हासिल की जीत

संयुक्त शिक्षक संघ शोएब अली द्वारा कीवी क्लब के सदस्य प्रोत्साहन राशि लेते हुए
कीवी क्लब जश्न मनाते हुए

केशकाल। आज हुए केशकाल मार्निग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता में कीवी क्लब और टीम यासीन के बीच हुए मुकाबले में कीवी टीम ने मुकेश गंधर्व की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के योगदान से 116रन का लक्ष्य दिया।जिसे टीम यासीन ने 10ओवर में 95रन ही बना सकी।

कीवी टीम की यह लगातार तीसरी जीत है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]