




*मारी क्षेत्र के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका _रोशन हिरवानी*
केशकाल। शनिवार को हुए शिक्षकों के विदाई समारोह एवं स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला बेड़मा मारी के प्रधान अध्यापक रोशन हिरवानी ने मारी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षकों द्वारा किया जाए कार्यों की सराहना की।
संकुल केंद्र बावनी मारी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पदोन्नति और ट्रांसफर होकर के गए शिक्षकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया साथ ही जो नए शिक्षक नियुक्त हुए हैं उनके स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में हिरवानी ने बताया कि विगत 18 वर्षों से वह इस क्षेत्र में प्रधान पाठक की पद पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं साथ में बताया कि मेरे अलावा और भी शिक्षक साथी इस क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा का प्रकाश फैला रहे हैं। वर्तमान स्थिति में आवागमन की सुविधा को देखते हुए और संस्थाओ में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या होने से आगामी समय में क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम को प्राप्त करेगा ऐसी आशा विश्वास के साथ उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया।
संकुल समन्वयक गजेंद्र कश्यप ने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों में शैक्षणिक स्तर सुधार पर कार्य,शाला त्यागी होने से रोकने के उपाय,उच्च शिक्षा हेतु बच्चों व पालकों में जागरूकता लाने का प्रयास करना हमारी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर छ ग संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कौशल कुमार नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष अमित मंडावी, सी आर मांडवी (प्रधान अध्यापक ),शोएब अली संकुल समन्वयक कोहका मेटा, गजेंद्र कश्यप संकुल समन्वयक बावनीमारी, छवि नाग, भुवनेश्वर ध्रुव, कुलेश्वर सिंह कोड़ोपी, रामनाथ नेताम, मेघनाथ नाग, गंगा राम तेता, प्रवीण शोरी,आत्माराम नाग , दिनेश टेकाम, चन्द्र किशोर सलामें, मनीष बघेल, कृष्ण कुमार ठाकुर, अभिषेक नेताम,नेहा साहू, नेहा तिर्की,चंद्रा साहू, विजिया साहू आदि शामिल रहे।

