




*भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया*
केशकाल—– केशकाल विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए युवा नव मतदाताओ को एकजुट कर लोकसभा चुनाव को देखते हुए केशकाल विधानसभा से में नमो युवा नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन 25 जनवरी को केशकाल के डॉ बी०आर०अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक नवीन भवन में किया गया।इस आयोजन में युवाओं को एकजुट कर भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी से जुड़कर काम करने की अपील की। जहां सैकड़ों के तादाद में नव युवा मतदाताओ की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी ने नमो नवमतदाता दिवस मनाया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पहुंचे कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि कांग्रेस काल में आदिवासियों को धर्मांतरण कराया जाता था तथा भाजपा के प्रति गलत आरोप लगाकर भड़काया जाता था।विपरीत परिस्तिथियो के बावजूद मैं पार्टी कार्य में लगा रहा ,गांव गांव के कोने में जाकर रामायण पाठ किया मानसगान में भाग लिया। 10से 15हजार रामायण भी मैने बांटे।जिसके कारण भाजपा विधान सभा में प्रचंड मतों से जीत कर सत्ता पर आई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश के लिए विकास चाहते है और तत्पर होकर काम कर रहे है, भारत को विश्व गुरु बनाना उनकी प्राथमिकता है।
भगवान राम के पदचिन्हों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है।आज राममंदिर और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में भाजपा का योगदान रहा । सम्मेलन में शामिल हुए
संतोष कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगो को अंध भक्त कहा जाता है क्योंकि हम भारत माता की जय कहते हैं। हमें गर्व होता है कि हम राष्ट्र भक्त है और राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं और राष्ट्र निर्माण में कार्य कर रहे हैं ।अंत में उन्होंने सभी नव मतदाताओं को बधाई दी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप आकाश मेहता, नवदीप सोनी, मनीष, जावेद मेमन ,वसीम कच्ची , सिकंदर वीरानी,भुपेश चंद्राकर ,विरेन्द्र बघेल, राजकिशोर राठी, जितु साहू, महेंद्र रामटेके, अजय ठाकुर, गणेश दुग्गा, राजेन्द्र नेताम, धनराज मालु, प्रशांत पात्र एवम भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

