July 10, 2025 3:06 AM

बिंझे में स्कूली बच्चों को दिया जा रहा है व्यवसायिक प्रशिक्षण

बिंझे में स्कूली बच्चों को दिया जा रहा है व्यवसायिक प्रशिक्षण
केशकाल। सुदूर वनांचल क्षेत्र बिंझे के माध्यमिक शाला में छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।बांस शिल्प से जुड़े स्थानीय प्रशिक्षक कवल सिंह एवम रूपसिंह द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
स्थानीय परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से भी इस प्रशिक्षण को विकासखंड केशकाल में प्रोत्साहित कर मेक इन इंडिया मेक फॉर ऑल कांसेप्ट पर जोर दिया जा रहा है।
इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी एल मंडावी ने बताया कि जिला कार्यालय के मार्गदर्शन से मावा कोंडानार के तहत यहां के मशहूर शिल्प कला,एवम अन्य पारंपरिक कला को जीवित रखने साथ ही बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लॉक में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और ग्रामीणों की सहभागिता से इसका प्रतिफल भी मिल रहा है।और दूरस्थ इलाकों में रोजगार के साथ कलाकारों को उचित मंच प्राप्त हो रहा है जिससे कोंडागांव आगामी समय में अपनी अमिट पहचान की निरंतरता बनाएगा।
बीआरसी प्रकाश साहू को केशकाल वि ख में इस कार्यक्रम का नोडल नियुक्त किया है,जिनके प्रयास से ऐसे कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण को प्रोत्साहित एवम सहयोग करने जयबती पोटाई दबनुराम कोमरा,जुनुराम मरापी,प्यारसिंह सलाम,सुकलाल मरापी,हेमन दास पनिका, जीवर्धन प्रधान,संगीता साहू,राधेराम मंडावी,शामबती,सुगोन्तीन,रमिला यादव,जयराम मंडावी,सुधुराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]