कांकेर पुलिस यातायात सप्ताह के छटवें दिन लोगों को शिविर में लर्निंग लाइसेंस उपलब्ध कराया गया

जुनैद पारेख / NEWS CG24: 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के छठवें दिन आज दिनांक 20/01/24 को आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्य पटेल सर के आदेशानुसार कांकेर शहर में यातायात थाना के सामने परिवहन विभाग के सहयोग से लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमेंशाम को शिविर समापन होने तक 72 महिला/पुरुषों का लर्निंग लाइसेंस बनाकर मौके पर ही उनको लाइसेंस प्रदाय किया गया एवं 123 फॉर्म भी जमा किए गए जिनको कार्यालय दिवस में जिला परिवहन कार्यालय कांकेर में आने हेतु समझाइश दिया गया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]