May 16, 2025 1:26 PM

जेएनवी की परीक्षा आज,केशकाल में बने हैं तीन सेंटर

केशकाल । आज जवाहर नवोदय विद्यालय की 6वी के लिए प्रवेश परीक्षा चल रही है।इसके अंतर्गत केशकाल विकासखंड में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल केशकाल,गिरिदीप स्कूल केशकाल और कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल केशकाल को परीक्षा केंद्र बनया गया है।

कुल 1124 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे है।केशकाल के निरीक्षण दल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी एल मंडावी, बीआरसी प्रकाश साहू, सुरडोगर प्राचार्य रामगोपाल ठाकुर ,कोशलिया माला व्याख्याता, सैयद शुएब अली द्वारा सभी सेंटर का जायजा लिया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]