May 26, 2025 9:40 AM

विद्युत विभाग की लापरवाही, बिना प्रशिक्षण के मजदूरों को चढ़ाया जा रहा मौत के खंभे पर-

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मौत से जूझ रहा बाइस राम नेताम

कोण्डागाँव – कोण्डागांव जिला के विद्युत विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रहीं हैं। ताजा मामला 3 जनवरी को देखने में आया था। दरअसल विभाग बिना प्रशिक्षण के मजदूरों को हाई टेंशन लाइन में मरम्मत और मेंटेंस के लिए चढ़ा देता हैं, इतना ही नहीं मजदूरों की सुरक्षा बिंदुओं को भी कार्य के दौरान दरकिनार कर दिया जाता हैं। 3 जनवरी को हुआ हादसा इसी लापरवाही का नतीजा हैं।

जानकारी अनुसार, कोण्डागांव (ग्रामीण) सब स्टेशन में बिजली मेंटेनेंस का कार्य किए जाने के दौरान कोण्डागांव के बंधापारा निवासी 34 वर्षीय बाइसराम नेताम और मसोरा गांव निवासी 30 वर्षीय युवराज यादव हाई टेंशन करंट के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। बिजली की चपेट में आने से बाइसराम नेताम को गंभीर रूप से घायल होने के चलते रेफर कर दिया गया है, इधर उपचार के बाद घर में आराम कर रहे युवराज यादव ने कोण्डागांव के जिला अस्पताल में बताया कि, वह अपने कुछ साथियों के साथ कोण्डागांव ग्रामीण सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली के खंबे में चढ़े हुए थे। इस दौरान किसी भी मजदूर को कोई सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, ग्लव्स, जूता या जैकेट मुहैया नहीं दिया गया थी।

बिना प्रशिक्षण जान की लगा रहे बाजी, पूर्व में भी हुए है हादसे

इस मामले पर विद्युत विभाग के ग्रामीण सहायक अभियंता मनीराम तारम ने इस बात की पुष्टि की है कि, विद्युत मजदूर को किसी तरह का सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था, और ना ही वे इस जोखिम भरे कार्य के लिए प्रशिक्षित है।

विभागीय कर्मियों के देखरेख में होता हैं मरम्मत : एई विद्युत

हालांकि सहायक अभियंता मनीराम तारम ने यह भी बताया कि, हाई टेंशन लाइन में मेंटेनेंस कार्य के दौरान मजदूरों के साथ विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।

Leave a Comment