छत्तीसगढ़ में कल शपथ ग्रहण नहीं, 21 के बाद कभी-भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का कल विस्तार होने की अटकले लगाई जा रही थी देर शाम को इस तरह की खबर आई थी। लेकिन सूत्रों से जानकारी आ रही है कि नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण 21 दिसंबर को विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद ही होगा। न्यूज सीजी 24 ने पहले ही 24-25 दिसंबर को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होने की खबर प्रकाशित की थी संभवतः इन्हीं तिथियों में नए मंत्री शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह के लिए इंडोर स्टेडियम में तैयारियां की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद अपने पूरे तामझाम के साथ अखिल भारतीय स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक 22 और 23 दिसंबर को दिल्ली में रखी गई है। जिसमें चुनाव में मिली सफलता और आने वाले दिनों में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन के सन्दर्भ में अखिल भारतीय स्तर पर पार्टी की रूपरेखा और पार्टी के विस्तार जो चर्चा होने की संभावना है। आगामी कुछ माह में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी ये बैठक राजनीति तौर पर मजबूत रणनीति बनाने के लिए नींव के पत्थर का जैसा कार्य करेगी।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]