



बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाट में लगातार जाम लगने और घाट की जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रशासन के द्वारा केशकाल घाट के मरम्मत कार्य किया जा रहा है । मरम्मत कार्य के चलते बड़ी मालवाहक को घाट में प्रतिबन्ध कर वाहनों को रूट डायवर्ट किया गया है उन वाहनो को विश्रामपुरी बोरई रोड से जगदलपुर रायपुर भेजा जा रहा है , ताकि घाट में मरम्मत कार्य हो सके लेकिन ठेकेदार द्वारा पहले दिन घाट मरम्मत कार्य को सुस्ती से किया गया , पहले दिन घाट के गड्डो में मात्र गिट्टी डालने का काम किया गया । मरम्मत कार्य मे सुस्ती को लेकर हमारे न्यूज चैनल में प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने संज्ञान में लिया औऱ दूसरे दिन घाट के मोड़ो के गड्डो से धुंआ उड़ाने का काम किया गया और आज तीसरे दिन घाट में पहले मोड़ में मरम्मत का कार्य शुरू किया गया । अधिकारी कर्मचारी में उपस्तिथि में ठेकेदार के द्वारा पहले मोड़ पर मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है।
