



कोंडागांव, 31 अक्टूबर 2023/ कोंडागांव जिला मुख्यालय के मर्दापाल में वाहनों की चेकिंग के दौरान चार वाहनों से 1400 ग्राम सोना और 60 किलो 500 ग्राम चांदी के साथ ही लगभग पौने दो लाख 60 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए।
विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रलोभित करने वाली वस्तुओं के परिवहन पर रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कोंडागांव विधानसभा के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री निमित्तेश सिंह द्वारा जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे वाहनों की चेकिंग के दौरान पांच वाहनों से ये सामग्री बरामद की गई। इनमें कार क्रमांक सीजी 27 एन 5787 से लगभग 300 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी के साथ ही 25 हजार रूपए, कार क्रमांक सीजी 04 एन डब्ल्यू 0308 से 150 ग्राम सोना और 400 ग्राम चांदी के साथ 29 हजार 600 रुपए, कार क्रमांक सीजी 27 के 2831 से 800 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी, कार क्रमांक सीजी 27 एल से 150 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी बरामद किया गया। इसके साथ ही सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सीजी एमयू 0566 से दो लाख 15 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए। जांच के दौरान पाई गई सामग्री के संबंध में वाहन मालिकों से पुछताछ की गई और इसे उड़नदस्ता दल के सुपुर्द कर दिया गया है। जांच के दौरान कोंडागांव तहसीलदार श्री विजय मिश्रा भी उपस्थित थे।
