



*संकुल अंतर्गत इकट्ठा की गई मिट्टी जायेगी दिल्ली*
*केशकाल- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगनपुर,आंवरी,बंधापारा एवं गुलबापारा अंतर्गत आने वाली शालाओं के बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर अमृत वाटिका हेतु मिट्टी का संग्रहण किया गया।ज्ञात हो कि सभी गांव,शहर, कस्बों से मिट्टी संग्रहित कर अमृत वाटिका देश की राजधानी में बनाया जाना प्रस्तावित है जिसके देशभक्ति एवम एकता की भावना आत्मसात हो।विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रभातफेरी निकाल कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।भारतवर्ष को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने, गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंकने,देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने,भारत की एकता को सुदृढ करने एवं देश की रक्षा करने वालों के सम्मान हेतु शपथ ग्रहण करवाया गया।देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत विभिन्न समूहों,पालकों,गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।भारत माता की जय,वीर जवानों की जय के उद्घोष के बीच मिट्टी का संग्रहण कर अमृत वाटिका दिल्ली भेजने हेतु कलश विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री प्रकाश साहू को सोंपा गया।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री संतेर कोरचा जनपद सदस्य,श्री शिव सलाम सरपंच गुलबा पारा,कुमारी संगीता नेताम सरपंच सिंगनपुर,संगदेव नेताम सरपंच आंवरी,प्रकाश साहू खंड स्त्रोत समन्वयक केशकाल,बनियाराम कुंजाम, संकुल प्राचार्य श्यामलाल कोर्राम,शफीक भारती संकुल समन्वयक,हेमंत ठाकुर, सैयद शोएब अली संकुल समन्वयक कोहकामेटा सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों एवं गणमानी नागरिकों ने भाग लिया।*
