May 5, 2025 10:48 PM

शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्याय कोंडागांव मे मनाया गया कारगिल विजय दिवस*

*शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्याय कोंडागांव मे मनाया गया कारगिल विजय दिवस*
शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 26/07/2023 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत महाविद्यालय मे वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री तिलकचंद्र देवांगन द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। प्राचार्य द्वारा अपने उद्द्बोधन मे बताया गया की प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है कारगिल के युद्ध में न जाने कितने ही वीर सैनिक शहीद हो गये उनकी शहादत की बदौलत ही हमे कारगिल मे विजय प्राप्त हुई थी। सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान सुश्री सरिता तारम द्वारा बताया गया की युवाओं को राष्ट्र भावना से प्रेरित रहना चाहिए टेलीविज़न के माध्यम से भी हम ये सब देख पाते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के द्वारा बताया गया की हम सबको अपने व्यक्तित्व मे देश सेवा की भावना सदैव रखनी चाहिए आप एक समान्य नागरिक होकर भी देश सेवा मे अपना योगदान दे सकते हैं ।इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ श्री देवनारायण सिंह नेताम,सुश्री निधि जैन,श्री उमेश नेताम,श्री महेन्दर सिंह, सुश्री शारदा मरकाम, डॉ.अरुण कुमार दिवाकर,गायत्री पोर्ते,गायत्री वर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक देवी,दीप्ती,सरस्वती,मोनिका,नेहा,आँचल एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]