



केशकाल : विकासखंड केशकाल अंतर्गत ग्राम मातेंगा में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री देवानंद मंडावी के विरुद्ध कलेक्टर कोंडागांव को शिकायत की गई थी की लगातार अनुपस्थित रहने के बाद भी उनका वेतन लगातार खंड शिक्षा अधिकारी केशकाल के द्वारा निकाला जा रहा है कलेक्टर ने जांच टीम गठन कर जांच के आदेश दिए थे जिसकी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव ने कलेक्टर को सौंप दी है जांच प्रतिवेदन में श्री देवानंद मंडावी सहायक शिक्षक के लगातार अनुपस्थित रहने के बावजूद वेतन देयक प्रमाणित कर शिक्षा अधिकारी केशकाल के द्वारा वेतन आहरण किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की तलवार लटकती दिख रही है कलेक्टर कोंडागांव आगे जांच प्रतिवेदन के बाद किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं यह देखने की बात होगी
