



* *गुम महिला को रायपुर से ढूंढकर लाई कोंडागांव पुलिस।*
* *थाना अनंतपुर द्वारा गुम महिला को दस्तयाब कर सकुशल सौपा गया परिजन को ।*
दिनांक 05.09.2022 को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी कुमारी आसमती मण्डावी, उम्र 19 वर्ष, निवासी करण्डी दिनांक 19.08.2022 को घर से कहीं चली गई है, आस-पास एवं रिश्तेदारों में पता तलाश करने पर कहीं पता नहीं चलने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में गुम इंसान क्रमांक 08/2022 दर्ज कर जांच कायर्वाही में लिया गया था
पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शोभराज अग्रवाल के मागर्दषर्न व एसडीओपी कोंडागांव श्री निमितेष सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में गुम महिला की पातासाजी की जा रही थी। पता तलाश के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंदे के नेतृत्व में गुम बालिका कुमारी आसमती मण्डावी को आमा सिवनी रायपुर से बरामद किया गया।
बालिका कु0 आसमती मण्डावी को पुछताछ कर सकुशल उनके परिजनों को सौप गया। जिससे गुम महिला के मिलने से परिवार व गांव वाले खुश हुए तथा कोंडागांव पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
