May 26, 2025 10:03 AM

खिलाड़ियों से मिलकर किया कलेक्टर ने किया उनका उत्साहवर्धन*

*संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने खिलाड़ियों को कलेक्टर के हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*खिलाड़ियों से मिलकर किया कलेक्टर ने किया उनका उत्साहवर्धन*

इमरान पारेख कि खबर

*कोण्डागांव कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम से 07 से 09 दिसम्बर तक जगदलपुर के लाल बाग मैदान में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कलेक्टर दीपक सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 279 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें 137 महिलाएं एवं 142 पुरूष शामिल होंगे। कलेक्टर द्वारा बस में खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी खिलाड़ियों के सहयोग के लिए युवा एवम् खेल विभाग की ओर से 23 खेल प्रशिक्षकों को साथ भेजा जा रहा है। जो खिलाड़ियों से समन्वय के लिए कार्य करेंगे। सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके विजयी होने की कामना की।

Leave a Comment