July 15, 2025 9:34 AM

विधायक लगा रहे हैं अपने निवास में ही जन चौपाल, प्रतिदिन लोगों का बढ़ रहा हुजूम।*

*???? इमरान पारेख कि खबर*

*????विधायक जी मांगों एवं समस्याओ को बड़ी ही संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित निराकरण भी कर रहे है।*

*????केशकाल विधायक संतराम नेताम इन दिनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। साथ ही अपने केशकाल स्थित निवास कार्यालय में भी प्रतिदिन जनचौपाल लगाकर आम जनता से मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। जहां केशकाल, बड़ेराजपुर एवं फरसगांव विकासखंड के अलग-अलग गांव के लोग सुबह विधायक निवास आकर अपनी समस्याओं व मांगों से विधायक को अवगत करवाते हैं। विधायक भी इन मांगों को बड़ी ही संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं।*

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]