May 27, 2025 11:46 PM

कोपरा में मनाया गया ठाकुर जोहारनी पर्व, मांदरी नृत्य व रेला नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

कोपरा में मनाया गया ठाकुर जोहारनी पर्व, मांदरी नृत्य व रेला नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

योगेश पांडे

कोण्डागांव :- जिला कोण्डागांव विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम कोपरा के कोंदा डोंगरी में ग्रामवासियों व निकटस्थ अंचल के ग्राम छिन्दली, ढोंढरा व मुण्डापारा के ग्रामीणों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘पुनांग पण्डुम’ के दूसरे दिन ठाकुर जोहारनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ग्राम छिन्दली, ढोण्डरा के लया लयोर, ग्राम के पटेल, गांयता व पुजारी के उपस्थिति में सेवा अर्जी करके जोहारनी का शुभारंभ किया गया। विदित हो कि आदिवासी समाज सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार पुनांग पण्डुम के दिन नये अन्न को इष्ट देव बुढ़ादेव को अर्पित करने के पश्चात पूरे कुटुंब परिवार के समस्त लोग एक जगह एकत्रित होकर नये अन्न से बने चिवड़ा, रोटी व अन्य पकवान एक घर में बैठकर सारे लोगों के द्वारा ग्रहण किया जाता है तथा दूसरे दिन गांव के समस्त लोग आपस में गले मिलकर व बड़ों के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेते हैं।

*कार्यक्रम में रेला नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र*

आपको बता दें कि पुनांग पंडुम के बाद ठाकुर जोहारनी में विभिन्न प्रकार के नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें हुल्की नृत्य, मांदरी नृत्य व गुट्टा मांदरी नृत्य सहित रेला नृत्य किया गया जहां पर रेला नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

*इस दौरान ये रहे मौजूद* –

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम कोपरा के गांयता मानसिंग मरकाम, छिंन्दली के गांयता रामप्रसाद मरकाम, गोण्डवाना समाज समन्वय समिति उपखंड बड़ेराजपुर अध्यक्ष श्यामलाल मरकाम, गोंडवाना समाज समन्वय समिति युवा प्रभाग उपखंड अध्यक्ष बड़ेराजपुर अशोक नेताम, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बड़ेराजपुर सचिव रमाकांत मरकाम, छबि, चैनू, सतालू, लच्छू, मानकु, पनकु, खेशकुमार, सुकलाल, श्यामलाल, प्रकाश कोर्राम, कमलू, उमेश, चमरू नाग, रामलाल, ज्योति, कमला, संगीता, लखन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में श्यामलाल मरकाम ने सम्बोधित करते हुए अपने संस्कृति, भाषा व रीति रिवाज के महत्व पर गहराई से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

Leave a Comment