बुरी नियत से छेड़छाड़ करने वाला डाक्टर गिरफ्तार

कोणंडागांव:- धनौरा अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सक डा. सुधांशु साहू के खिलाफ थाना धनौरा में अ. क्र.19 के तहत भा.दं.सं. की धारा 354 का अपराध कायम कर पुलिस आरोपी डाक्टर की तलाश में जुटी थी बडी मशक्कत के बाद फरार डाक्टर को धनौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है! आरोपी डाक्टर ने 19 वर्षीया लडकी के ईलाज के बहाने बद नियति से किया था “” बेड टच “”! जानकारी मिलने पर धनौरा के जागरूक जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पंहुचकर मामले की जानकारी लेकर आरोपी डाक्टर से भी उनका पक्ष सूना! गोलमोल जानकारी देकर भ्रमित करने पर आरोपी डाक्टर को लोगों ने जमकर खरी खोटी सूनाता और पीडिता बिटिया के साथ थाना पंहुचकर लिखीत रिपोर्ट और कथन बयान दर्ज कराया! प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाये जाने पर पुलिस ने अपराध कायम करके आरोपी डाक्टर को गिरफ्त में लेने अस्पताल और उसके क्वार्टर पंहुची तो वह वंहा पर नही मिला! जिसके बाद फरार डाक्टर की पुलिस इधर उधर पतासाजी करने में जुटी हुई थी अंतत: फरार डाक्टर को पुलिस ने पकड कर अपने गिरफ्त मे ले लिया है! ग्रामवासियों एवं विभागीय लोगों का कहना है कि- साहू डाक्टर महिलाओं के प्रति गंदी नियत रखता है और पहले भी ऐसा कर चुका है पर पद की मर्यादा को देखते छोड दिये! आरोपी डाक्टर अपने क्वार्टर मे भी ईलाज किया करता था! डाक्टर के मनोवृत्ति एवं कार्य व्यवहार को लेकर धनौरा क्षेत्र वासी बहुत क्षुब्ध एवं आक्रोशित है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं!पुलिस डाक्टर को अपने गिरफ्त मे ले चुकी है और नियमानुसार न्यायालय में पेश करेगी अब देखना है न्यायालय से आरोपी डाक्टर को जमानत मिल जायेगा की डाक्टर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जायेगा!

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]